NCERT Solutions for Class 2 Hindi तितली और कली


BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 2
SubjectHindi
ChapterNCERT Solutions for Class 2 Hindi तितली और कली
Chapter NameChapter 8 तितली और कली
CategoryNCERT Solutions

तितली और कली

हरी डाल पर लगी हुई थी,

नन्ही सुंदर एक कली।

तितली उससे आकर बोली,

तुम लगती हो बड़ी भली।

 

अब जागो तुम आँखें खोलो,

और हमारे सँग खेलो।

फैले सुंदर महक तुम्हारी,

महके सारी गली गली।

 

कली छिटककर खिली रँगीली,

तुरंत खेल की सुनकर बात।

साथ हवा के लगी भागने,

तितली छूने उसे चली।